उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 के तहत स्थापित भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित, दो पूर्ववर्ती क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के एकीकरण के बाद 1 नवंबर 2012 को अस्तित्व में आया। उत्तरांचल ग्रामीण बैंक, देहरादून (प्रायोजक – भारतीय स्टेट बैंक),नैनीताल अल्मोड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, हल्द्वानी (प्रायोजक – बैंक ऑफ बड़ौदा)यूजीबी कोबैंकिंग विनियमन अधिनियम ।
1949की धारा 6 के अंतर्गत परिभाषित सभी बैंकिंग कार्य करने की अनुमति है। बैंक में जमा धनराशि का बीमाजमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (DICGC)के नियमों के अनुसार किया जाता है।
31.03.2025 की स्थिति में बैंक की अंश पूँजी ₹18,426.65 लाख है, जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं प्रायोजक बैंक द्वारा क्रमशः50:15:35के अनुपात में योगदान की गई है।