आपका उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, का व्यवसाय दिनांक 31.03.2024 की तिथि में रू 11,581.26 करोड़ दर्ज किया है, समस्त ग्राहकों/हितधारकों तथा कार्मिकों के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करता है। आपका बैंक राज्य के 19 लाख नागरिकों को अपनी 290 शाखाओं तथा 624 बैंक मित्रों के माध्यम से निर्बाध रूप से बैंकिग सेवायंे प्रदान कर रहा है तथा ग्राहक सेवा को सर्वोंपरि रखते हुए ग्राहकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि कर रहा है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बैंकिग सेवाओं को अधिक सुदृढ़ बनाने, सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक बैंकिग सेवायें प्रदान करने तथा ग्राहकों सेवा को बेहतर करने के दृष्टिगत बैंक द्वारा समस्त क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया है जिसमें से मुख्य बिन्दु निम्नवत हैंः
बैंक स्तर से किये गये उक्त कार्य, ग्राहकों के विश्वास एवं कार्मिकों के निरन्तर सहयोग से वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कई उपलब्धियॉ हासिल की गई हैं जिनमें से मुख्य उपलब्धियॉ निम्नवत हैंः
मैं समस्त ग्राहकों, राज्य की जनता, बैंक के कार्मिक, निदेशक मण्डल, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड तथा प्रायोजक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक का मार्गदर्शन/सहयोग के धन्यवाद प्रेषित करता हॅू तथा विश्वास दिलाता हॅू कि हम एक टीम के रूप में कार्य करते हुए राज्य के अग्रणी बैंक के रूप में राज्य की अर्थव्यवस्था में सहयोग प्रदान करने हेतु निरन्तर व निर्बाध रूप से सेवायें प्रदान करते रहंेगे।
शुभकामनाओं एवं आभार सहित!
(हरि हर पटनायक)